img7356 1750131506 ur5JUI

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती महिला मरीजों से अभद्रता कर रहा एक वार्ड बॉय सोमवार रात परिजन के हत्थे चढ़ गया। वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने वार्ड बॉय की जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। नसीराबाद के निकट स्थित गांव की निवासी महिला मरीज के वार्ड बॉय परिजन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी वार्ड बॉय दुष्यंत राव रात डेढ़ बजे बाद लगातार वार्ड में आता है। वार्ड में सो रही रही महिलाओं या उनके परिजन से परिचय पत्र मांग तंग करता है। पिछले कई दिनों से यही घटनाक्रम चल रहा था। सोमवार रात भी वार्ड बॉय ने यही हरकत की लेकिन वहां पहले से परिजन ने महिलाओं को परेशान करते ही उससे बात की तो पता चला कि नशे में होने के कारण वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। इस पर परिजन ने पकड़कर वार्ड बॉय की मौके पर ही जोरदार धुनाई लगा दी और पीटते हुए अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी ले गए। लेकिन वहां पर पुलिस का कोई भी सिपाही नहीं मिला। काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा जिसका वीडियो भी सामने आया है। चौकी इंचार्ज अनिल सिंह का कहना है कि परिजन किसी वार्ड बॉय को लेकर चौकी नहीं पहुंचे। इस मामले में अस्पताल उपअधीक्षक डॉ. अमित यादव से बात की तो उनका कहना था कि इस मामले की किसी ने शिकायत नहीं दी। यदि ऐसा किसी वार्ड बॉय ने किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जांच में सामने आया कि वार्ड बॉय पन्नाधाय एजेंसी का था।

Leave a Reply