जेकेके में 4 से 6 अप्रैल तक ‘कला हर जगह’ नामक कला प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमें देशभर के 40 युवा कलाकारों की 300 से अधिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी। इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई के आर्किटेक्ट एवं आर्ट प्रमोटर मितुल अग्रवाल कर रहे हैं। इसका उद्देश्य युवा कलाकारों को मंच देना है, जो प्रचार-प्रसार के अभाव में पीछे रह जाते हैं। प्रदर्शनी में जयपुर, गुजरात और मध्यप्रदेश के युवा कलाकार भाग लेंगे। यहां रोजमर्रा की जिंदगी से प्रेरित किफायती कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी, जो होम डेकोर के लिए उपयुक्त होंगी। तीन दिवसीय उत्सव के तहत 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन मिनिएचर आर्ट के प्रसिद्ध कलाकार रामू रामदेव करेंगे और शाम 4:30 बजे पारंपरिक चित्रकला पर पैनल डिस्कशन होगा। 5 अप्रैल को आर्ट जर्नलिज़्म और ब्लॉक प्रिंटिंग पर वर्कशॉप होगी तथा शाम 5 से 6 बजे तक शिल्पा मेहता की स्टोरी टेलिंग पर सौम्या सावरकर लाइव पेंटिंग बनाएंगी। 6 अप्रैल को सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक अभिषेक शर्मा ग्लास पेंटिंग और कैरिकेचर वर्कशॉप आयोजित करेंगे, दोपहर 3 से 5 बजे तक कैनवास आर्ट डेमोंस्ट्रेशन होगा और शाम 4 से 5 बजे तक यूनुस खिमानी व यशस्वी खंगारोत टैक्सटाइल एवं हैरिटेज पर पैनल डिस्कशन करेंगे। जयपुर के कला प्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी नए कलाकारों की कला को समझने और खरीदने का सुनहरा अवसर होगी।