जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत श्रीपति सिंघानिया कौशल केंद्र में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कंपनी ने रामपुरा, आदर्श, बसंतगढ़ और वालोरिया के 45 युवाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की। इनमें 30 नए छात्र वर्ष 2024-25 के लिए और 15 पूर्व लाभार्थी छात्र शामिल हैं। ये सभी युवा आईटीआई, बीएसटीसी और बीएड का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कार्यक्रम में वालोरिया गांव के भारमा राम गमेती को आरएएस प्री परीक्षा पास करने पर विशेष सम्मान दिया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पिंडवाड़ा श्री सुरेश प्रजापत ने कंपनी के शैक्षिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था स्कूली शिक्षा से लेकर व्यवसायिक प्रशिक्षण तक में सराहनीय कार्य कर रही है। कंपनी के यूनिट हेड राजेश केसवानी ने युवाओं को भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जेके लक्ष्मी सीमेंट के उपाध्यक्ष (लेखा विभाग) एस एन रॉय, उपमहाप्रबंधक प्रवीण पाठक और सहायक प्रबंधक नीरज प्रजापति सहित सीएसआर टीम उपस्थित रही। दो लाभार्थी छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए।