home 1750082086 F3OESg

जयपुर जेडीए की तीन आवासीय योजनाएं (गंगा विहार, सरस्वती विहार, यमुना विहार) में आवेदन की कल आखिरी तारीख थी। इस योजना में देर शाम तक 77 हजार से ज्यादा लोगों के आवेदन पत्र आ गए। जेडीए अब इन योजनाओं में मिले आवेदनों की 2 जुलाई को लॉटरी निकालेगा। इससे जेडीए ने इन तीनों योजनाओं में आवेदन भरने की आखिरी तारीख को 12 जून से बढ़ाकर 16 जून कर दिया था। 12 जून तक इन तीनों योजनाओं में करीब 51 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया था, लेकिन अब पिछले 4 दिनों में ही 16 हजार से ज्यादा आवेदन और आ गए। 756 भूखंडों के लिए निकाली जाएगी लॉटरी इन तीनों योजनाओं में कुल 756 भूखण्डों के आवंटन के लिए अब जेडीए 2 जुलाई को लॉटरी निकालेगा। योजनावार आवेदनों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा 36 हजार 500 से ज्यादा आवेदन जोन-12 में प्रस्तावित सरस्वती विहार योजना में आए है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से करीब 3.4 किलोमीटर दूर इस योजना में सबसे ज्यादा 300 भूखंड है। इस योजना में आरक्षित दर 11 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की है। गंगा और यमुना विहार में भी लोगों का अच्छा रूझान सरस्वती विहार के अलावा चाकसू स्थित यमुना विहार और बस्सी स्थित गंगा विहार योजना में भी लोगों का अच्छा रूझान देखने को मिला है। जयपुर-टोंक हाइवे पर चाकसू कस्बे से पहले प्रस्तावित यमुना विहार में 232 भूखंडों के लिए 17 हजार 900 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए है। इस योजना की आरक्षित दर 15 हजार 500 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित की है। इसी तरह बस्सी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर (रेलवे लाइन के नजदीक) प्रस्तावित गंगा विहार योजना में 233 भूखंडों के लिए 22 हजार 500 से ज्यादा आवेदन आए है। इस योजना में जेडीए ने आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी है।

Leave a Reply

You missed