कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को जेडीए व नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में झोटवाड़ा क्षेत्र में सड़क, सीवरेज, जल भराव, ड्रेनेज, विद्युत आपूर्ति और सार्वजनिक पार्कों के विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान राठौड़ ने नगर निगम परिसीमन के बाद शामिल ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समय पर समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही, झोटवाड़ा क्षेत्र में पार्क, अमृत 2.0 योजना के तहत सीवर लाइन समेत कई कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सी जोन बाईपास के बाहरी क्षेत्र में इंटीग्रेटेड ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी सड़कों के विकास के लिए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए चर्चा हुई। राज्यवर्धन राठौड़ ने पुरानी चुंगी से सगत सिंह चौक तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ पर चर्चा की। उन्होंने अजमेरी रोड से कालवाड़ रोड की सेक्टर रोड,धनबाद अंडरपास, सीवर लाइन बिछाने के कार्यों की समीक्षा कर अलग से बैठक करने के लिए निर्देश दिए।