बूंदी में शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित सर्वोदय टीटी कॉलेज में मधुमक्खियों ने परीक्षार्थियों पर हमला कर दिया। हमले में 24 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए। इनमें से एक युवती की तबीयत ज्यादा खराब होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सर्वोदय टीटी कॉलेज में सुबह करीब 9 बजे परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थी केंद्र के बाहर खड़े थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में 24 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए। इनमें लीलेड़ा निवासी सोनिया गुर्जर (21) की हालत गंभीर हो गई। उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उसने बताया कि हमले के बाद वह परीक्षा देने गई और करीब 20 प्रश्न हल करने के बाद बेहोश हो गई। उसके चेहरे पर सूजन आ गई और सिर में तेज दर्द था। सूजन के कारण उसकी आंखें भी नहीं खुल पा रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम बुलाकर सभी घायल परीक्षार्थियों का प्राथमिक इलाज कराया।