जयपुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 अप्रैल को दो पारियों में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इस भर्ती में 803 पदों के लिए 8,20,942 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन अभ्यर्थियों में से पहली पारी में 4,10,443 और दूसरी पारी में 4,10,499 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें भर्ती में एक पद के लिए 1022 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा। इस भर्ती में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में बनाए हैं। यहां 176 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहली पारी में 61968 और दूसरी पारी में भी 61968 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। परीक्षा केंद्रों के मामले में दूसरा नंबर जोधपुर का है। यहां 114 केंद्रों पर परीक्षा होगी। सबसे कम परीक्षा केंद्र करौली में है। यहां मात्र 7 केंद्रों पर परीक्षा होगी। बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल का कहना है कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं और परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी परीक्षा देने से पहले एक बार गाइडलाइन पढ़ ले, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना आए।