जेल से सीएम को मारने की दूसरी बार धमकी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डीजीपी यूआर साहू ने सभी जिला एसपी को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। डीजीपी बोले समय-समय प्रभावी तरीके से जेलों में सर्च ऑपरेशन चलाए और उसके बाद जेल में अगर कहीं पर मोबाइल या अन्य आपत्तिजनक चीज मिलती हैं, तो उस मामले की तह तक जाकर जांच करें। मोबाइल कहां से आया और किसके लिए आया। इसके साथ ही डीजीपी ने क्राइम ब्रांच को भी आदेश दिए है कि जेलों में मोबाइल मिलने के संबंध में दर्ज हो प्रकरणों की जांच को मुख्यालय स्तर मॉनिटर करेंगे। जेल या आस-पास से जनरेट हो रहे संदिग्ध नंबरो को तुरंत ब्लॉक करवाएं : पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला एसपी को निर्देश दिए है कि जेल या आस-पास से जनरेट हो रहे संदिग्ध नंबरों को तुरंत प्रभाव से ब्लॉक करवाएं। सीएम को धमकी देने वाले दोनों आरोपी दो दिन के लिए रिमांड पर – दौसा की श्यालावास जेल से कंट्रोल रुम में कॉल करके सीएम को मारने की धमकी देने के मामले में पकड़े गए आरोपी दार्जलिंग निवासी निमा छिरिंग तांमाग उर्फ साजन व दौसा निवासी रिंकू पांचाल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दो दिन के लिए रिमांड पर भेज दिया।
कॉल करने वाले आरोपी निमा से पूछताछ में सामने आया कि उसके जेल जाने के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। ऐसे में उसकी मानसिक स्थिति सही नही थी। ऐसे में उसने जेल कर्मचारियों से अपनी सजा के बारे में कई बार पूछा तो सही जवाब नही दिया। ऐसे में उसने कंट्रोल रूम कॉल करके सीएम को मारने की धमकी दे दी। क्योंकि इससे पहले जब जयपुर जेल से सीएम को मारने की धमकी दी तो जेल में हड़कंप मच गया था।
