बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत साढे चार लाख रुपए है। एक आरोपी अयुब के खिलाफ 9 और कालू खान के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इटादा निवासी लखमा पत्नी सिधिक ने सेड़वा थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया 2 मई 2025 को रात में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर एंट्री कर झोंपे में रखी पेटी के अंदर मेरे नाम से 7 लाख रुपए की एफडी के कागजात, सोने-चांदी के आभूषण, आधार कार्ड, राशनकार्ड, वोटर आईडी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- चोरी की वारदात को गंभीरता से लते हुए थाना स्तर पर एक टीम बनाई गई। टीम ने चोरी स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सबूत जुटाए। टीम ने तकनीकी, सूचना और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से सबूत जुटाए। कड़ी से कड़ी मिलाकर संदिग्ध अयुब खान पुत्र अमीर खान निवासी बीसासर धनाऊ व कालू खान उर्फ गुलशेर उर्फ गुलेश पुत्र गुलाम रसूल उर्फ बचल खान निवासी सिहार को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद चोरी की वारदात कबूल करने पर गिरफतार किया गया। उनसे चुराया माल एक सोने का तिमणिया, एक सोने की अंगुठी, एक जोड़ी सोने के लुंग, सोने का नाक का कांटा, चांदी की एक जोडी हरड, चांदी की एक जोड़ी झुमर, एक जोड़ी चांदी की कान की बाली, चांदी की एक हांसल व असल कागजात कीमत करीब 4.50 लाख रुपए बरामद किया गया। आरोपी आले दर्जे का चोर है। आरोपी अयुब खान के खिलाफ चोरी के 9 मामले और कालू खान के खिलाफ मारपीट व चोरी के 2 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रामकिशन, कांस्टेबल कमलेश कुमार, जगदीश, जुंजाराम, खेमाराम, कंवराज, मनोहरसिंह और महिला कांस्टेबल उरमा शामिल रही।