मध्यप्रदेश नीमच के सिंगोली में जैन साधुओं पर हमले की घटना के विरोध में बुधवार को जोधपुर में मौन जुलूस निकालकर जैन समाज के लोगों ने साधु-साध्वियों के विहार के दौरान पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। समग्र जैन समाज संस्था के आह्वान पर निकाले गए इस जुलूस में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं है। तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:30 सरदारपुरा स्थित महावीर कॉम्प्लेक्स पर जैन समाज के लोग एकत्र हुए और यहां से 9 बजे जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लेकर रवाना हुए। तख्तियों पर जैन संतों की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने और जैन मुनियों पर प्राणघातक हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यहां से सोजती गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचने के बाद प्रशासन को मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इससे पहले शास्त्री नगर स्थित एसएस जैन ज्ञान श्रावक संघ कार्यालय में समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। इसमें ज्ञानेन्द्र बाफना, सोहन मेहता, कानराज मोहनोत, प्रकाश लुणिया, नेमीचंद पारख, वकील देवराज बोहरा, कल्पेश सिंघवी, अजय जैन बंधु, अशोक सांखला, निलम सांखला, ऋषभ डागा, महावीर लुणिया, लखपतराज जैन, प्रवीण कुम्भट, नवरत्न डागा, धनपत सेठिया, सुभाष गुन्देचा, निर्मल लोढा, प्रसन्नचंद बाफणा, रिखबचंद कोठारी एवं अन्य गणमान्य महानुभावों ने अपने विचार व्यक्त किए। समाज ने एक स्वर से हमले की निंदा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माँग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, ऐसी व्यवस्था राज्य सरकारों से की जाये, जिससे जैन साधु-साध्वियों का विचरण एवं विहार सुरक्षित हो सके। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की दृष्टि से केन्द्र एवं राज्य सरकारें पुलिस फोर्स विचरण एवं विहार में तैनाती सुनिश्चित करे, ताकि साधु-साध्वियों की सुरक्षा हो सके।