Site icon Raj Daily News

जैन समाज के लोगों को मिलेगा ‘ज्ञानदीप’ सम्मान’:टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का शिलान्यास समारोह 20-21 जुलाई को

40bfddc0 4121 443e bd25 00c4a9c67e84 1721318455629 uDtOFj

टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की नई बिल्डिंग का शिलान्यास समारोह 20-21 जुलाई को गांधी नगर क्लब में आयोजित होगा । इस कार्यक्रम में नेता, देश-विदेश के विद्वान और स्कूल लगभग एक हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे। कार्यक्रम के बहु रंगीय आमंत्रण पत्रिका का विमोचन पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल, मंत्री डॉ. शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल, ट्रस्ट के प्रबंधक पीयूष शास्त्री, कोलकाता के चिराग जैन, विशेष सलाहकार पंडित सर्वज्ञ शास्त्री भारिल्ल, पंडित जिन कुमार शास्त्री, पंडित अखिल शास्त्री आदि ने किया। कार्यक्रम के बारे में पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट के महामंत्री परमात्म प्रकाश भारिल्ल, डॉ. शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 20 जुलाई को सुबह पूजा व प्रवचन के बाद सुबह 11 बजे स्नातक विद्वान महाविद्यालय के कारण उनके जीवन में आए परिवर्तनों की बात करेंगे। दोपहर में 2 बजे समस्त स्नातक प्रथम बार एक स्थान पर एकत्रित हो लोगों से मुलाकात करेंगे और अपने जीवन के यादगार पलों को याद करेंगे । शाम को 7.30 बजे पंडित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट की ओर से तत्त्व प्रचार की गतिविधियों के लिए स्नातकों को प्रदत्त ‘ज्ञानदीप‘ सम्मान दिए जाएंगे । इस मौके पर रात्रि 8.15 मोटिवेशनल स्पीकर ‘सामान्य से विशिष्ट तक‘ एक विशेष कार्यक्रम में डॉ. शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल समाज के लोगों से संवाद करेंगे।

Exit mobile version