whatsapp image 2024 07 20 at 163038 fotor 20240720 1721480974 duc1r4

जैसलमेर के ग्रामीण इलाकों में शनिवार को मानसून की जोरदार बारिश हुई। जिले के चांधन, नाचना, धउआ आदि इलाके में तेज बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। चांधन इलाके में तो तूफान आ गया। इससे काफी नुकसान हुआ है। चांधन इलाके में आई दोपहर करीब 3 बजे के बाद आई तेज आंधी और उसके बाद आई तूफानी बारिश ने बिजली विभाग के कई पोल उखाड़ दिए। करीब 20 मिनट हुई तेज तूफानी बरसात से 132 केवी के 2 बड़े टावर, 33 केवी के 40 के करीब पोल व इसके साथ कई बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर गिरे। बारिश बंद होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। सड़कों पर कई तार टूटकर गिरे
चांधन GSS के AEn राजकुमार मीना ने बताया कि तेज आंधी और तूफानी बारिश से भैरवा रोड पर 132 केवी की बड़े वाली लाइन जो जैसलमेर से 132 केवी चांधन GSS आ रही है। उस लाइन के बरसात व आंधी तूफान से 2 बड़े टावर गिरे। चांधन GSS से 2 बड़ी बिजली की लाइन आ रही है, वह भी बाधित हो चुकी है। इससे बिजली विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर भी बिजली के कई तारें टूटकर गिरे है। इसलिए सड़क पर चलने वालों को सावधानी बरतने की सलाह भी बिजली विभाग ने दी है। हालांकि बारिश से अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन अधिकारी कर रहे हैं। जमकर बरसे मेघ
जैसलमेर जिले के ग्रामीण इलाकों में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे के बाद मानसून की जोरदार बरसात हुई। जिले के नाचना, अवाय, चांधन, धउआ समेत कई ग्रामीण इलाकों से अच्छी बारिश हुई है। इससे गर्मी व उमस से तो राहत मिली ही है। साथ ही इस बरसात से किसानों के भी चेहरे खिले हैं। किसानों को इससे अच्छी फसल होने की उम्मीद जागी है।

By

Leave a Reply

You missed