जैसलमेर जिले में पिछले 7 दिन से रुठा मानसून मंगलवार को सक्रिय होने की संभावना है। जिससे 4 दिन तक जिले में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मंगलवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। साथ ही उमस व गर्मी का असर तेज रहा। वहीं सोमवार को दिन व रात के पारे में 1-1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। दिन व रात के पारे में 12 डिग्री का अंतर रहा। मौसम विभाग की माने तो मानसून मंगलवार से सक्रिय होने की संभावना है। जिससे जिले में तेज हवाएं चलने, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है और तापमान में भी गिरावट होगी। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के लोग भी गर्मी व उमस से राहत के लिए बारिश का इंतजार कर रहे है। वहीं किसान भी मानसून की अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे है। ताकि समय पर खरीफ फसलों की बुआई कर सकें। मगर लंबे समय से बारिश नहीं होने और गर्मी का तेज होने से लोग निराश भी है। आज से मानसून सक्रिय होने की संभावना
पश्चिमी जिले जैसलमेर में मंगलवार से मानसून मेहरबान होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आगामी 19 जुलाई तक जिले में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार मंगलवार से 19 जुलाई तक जिले में बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिससे तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने के साथ गर्मी व उमस से राहत मिलेगी।
जैसलमेर में आज से सक्रिय होगा मानसून:4 दिन तक आंधी के साथ बारिश के आसार; गर्मी-उमस से राहत मिलने की उम्मीद
