जैसलमेर के सांगड़ थाना इलाके में बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पचपदरा निवासी दो किसानों की मौत हो गई। दोनों किसान भूराराम (42) व सुरता राम (51) खेती के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मोहनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान भेलानी टोल नाके के पास एक ट्रैक्टर पंचर हो गया। पंचर निकालते समय सेना के अधिकारी की स्विफ्ट कार ने ट्रैक्टर को तेज गति से टक्कर मारी। कार के एयरबैग खुल जाने से सेना के अधिकारी व परिवार को मामूली चोटें आई। हादसे के बाद NHAI की एम्बुलेंस से किसानों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया। सांगड़ थाना पुलिस ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया और शवों का पोस्टमॉर्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की तरफ से हादसे का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। ट्रैक्टर का टायर हुआ पंचर सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- हादसा बीती रात करीब 11.30 बजे के आसपास हुआ। मृतक भूराराम के चाचा बाबूराम ने सांगड़ थाना में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि भूराराम (42) पुत्र सुखराम व सुरताराम (51) पुत्र अनाराम निवासी पचपदरा बाड़मेर, अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर कृषि कार्य के लिए जैसलमेर के मोहनगढ़ की ओर जा रहे थे। रास्ते में सांगड़ और केर फकीर की ढाणी के बीच भेलानी टोल नाके के पास सुरताराम के ट्रैक्टर का टायर पंचर हो गया, जिस पर भूराराम उसकी मदद के लिए रुका। दोनों ने अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली साइड में खड़े कर पार्किंग लाइट चालू कर रखी थी और पंचर निकालने की तैयारी कर रहे थे। सेना के अधिकारी की कार ने मारी टक्कर सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया- जब किसान ट्रैक्टर के टायर का पंचर निकाल रहे थे, उसी दौरान आंध्रप्रदेश निवासी एम उमाशंकर अपने परिवार के साथ जैसलमेर आ रहे थे। कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों ही किसान गंभीर घायल हो गए। टोल नाके के कर्मचारियों ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सांगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार को परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को मौके से हटाकर थाने में खड़ा किया।