जैसलमेर के घंटियाली गांव में रविवार रात एक दुर्लभ प्रजाति का पीवणा सांप नजर आया। बाथरूम में घुसे पीवणा सांप को देखकर घरवालों के होश उड़ गए। जैसलमेर शहर से स्नेक कैचर प्रेम चौधरी को बुलाया गया। पीवणा सांप को पकड़ने के लिए स्नेक कैचर प्रेम ने करीब 100KM की यात्रा की और घंटियाली गांव पहुंचे। वहां उन्होंने दुर्लभ पीवणा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। प्रेम ने बताया कि ये एक दुर्लभ प्रजाति का सांप है और इस सांप के तीखे दांतों की वजह से पश्चिमी राजस्थान में इसका खौफ रहता है। किसी इंसान को काटने के 2 से 6 घंटे के अंदर उसकी मौत हो सकती है। पीवणा सांप के जहर को बेअसर करने में दवाइयां भी नाकाम हो रही हैं। प्रेम ने बताया कि घंटियाली गांव में सवाई सिंह भाटी के घर बाथरूम में नजर आए सांप को पीवणा कहते हैं। इसको मैंने भी पहली ही बार देखा है और पकड़ा है। ये बहुत ही फुर्तीला है और केवल रात को ही शिकार के लिए बाहर निकलता है। इसके दांत बहुत बारीक होते हैं इसलिए इसके काटने पर इंसान को पता ही नहीं चलता है। पीवणा सांप की जानकारी
पीवणा सांप, राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाने वाला एक जहरीला सांप है। इसे कॉमन करैत भी कहते हैं। यह सांप रात में ज़्यादा सक्रिय रहता है। यह इंसानों की गर्मी पसंद करता है और उनके बिस्तर पर चढ़ आता है। छोटे दांतों की वजह से काटने पर निशान नहीं दिखता। इंसानों के शरीर की गर्मी पसंद करता है। इसका जहर कोबरा से ज़्यादा खतरनाक होता है। डसने के बाद खून का थक्का जमता है और सांस लेने में दिक्कत होती है। काटने के 2 से 6 घंटे के अंदर मौत हो सकती है। पीवणा सांप के जहर को बेअसर करने में दवाइयां नाकाम हो रही हैं। पीवणा सांप के बारे में कुछ और बातें
जैसलमेर में पकड़ा गया पीवणा सांप:जहरीले स्नैक को 25 मिनट में किया रेस्क्यू, केवल रात में ही निकलता है
