gif 03 1720601199 ukTayI

जैसलमेर में सोनार फोर्ट के पास शिव रोड स्थित बाजार में बुधवार सुबह करीब 10 बजे जिंदा बम मिला। फोर्ट की परिधि से महज 20 फीट की दूरी पर बम मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर दुकानों को बंद करवा दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर आसपास का इलाका सील किया गया है। कोतवाली थाना इंचार्ज सवाई सिंह ने बताया- प्रशासन ने सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी। भारतीय सेना और वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वे बम की जांच कर रहे हैं। सेना का बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करेगा। बम यहां कैसे आया, जांच जारी
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे शिव रोड स्थित दुकानों के बाहर दुकानदारों को बम जैसी वस्तु दिखी। पहले तो किसी ने उसे गंभीरता नहीं लिया। लेकिन, जब गौर किया गया तो सबके होश उड़ गए। रॉकेट बम की तरह दिखने वाली भारी वस्तु को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस पड़ताल कर रही है कि बम इस जगह कैसे आया। मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात है।

Leave a Reply