जैसलमेर में आज शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली। जैसलमेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। वहीं हनुमान जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण भक्तों का हुजूम उमड़ा। अपने इष्ट के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए शहर के कोने कोने से लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। वहीं शहर में हर समाज के लोगों ने फूलों की बरसात कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ऊंट-घोड़े पर शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार सुबह 9.30 बजे गडीसर चौराहे से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, पारंपरिक पोशाक पहने मंगल कलश धारण किए बालिकाएं, विभिन्न देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां व हनुमान स्वरूप में तैयार हुए बच्चे भी शामिल रहे। शोभायात्रा गडीसर चौराहे से शुरू होकर गुलासतला रोड, आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक से होकर हनुमान चौराहे होती हुई गजटेड हनुमान मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। गजटेड हनुमान मंदिर के पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर हनुमान जी की विशेष आरती पूजा की गई। आज पूरे दिन मंदिर में विशेष कार्यक्रम होंगे।

By

Leave a Reply