Site icon Raj Daily News

जैसलमेर में होली पर बदला मौसम:रामदेवरा में 30 मिनट तक बरसे बादल, किसानों की बढ़ी चिंता

whatsapp image 2025 03 15 at 081642 fotor 20250315 1742008059 Q8UBAI

राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण शुक्रवार को जैसलमेर के रामदेवरा में 30 मिनट तक बादल बरसे। वहीं जैसलमेर शहर में भी रात को 12 बजे के बाद हल्की रिमझिम हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। शनिवार सुबह ठंडी हवाओं के चलने से हल्की सर्दी का एहसास हुआ। सूरज निकलने के बाद मौसम में बदलाव आया। शनिवार को आसमान साफ रहा। धूप निकलने के बाद गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 16 मार्च से मौसम फिर से ड्राई होने लगेगा और आसपास साफ रहेगा। जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.1 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से किसानों के चेहरे मुरझाए रामदेवरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर 4:30 बजे अचानक बारिश हुई। धार्मिक नगरी में करीब 30 मिनट तक तेज बारिश हुई। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली। तेज धूप के बीच हुई बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया। इससे धार्मिक नगरी आने वाले यात्रियों को भी राहत मिली। वहीं इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र में बोई गई ईसब और जीरे की फसल को नुकसान की आशंका है। अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। बारिश के बाद मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 16 मार्च से मौसम फिर से ड्राई होने लगेगा और आसपास साफ रहेगा।

Exit mobile version