जैसलमेर में गुरुवार देर शाम को मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी। इस दौरान जैसलमेर, मोहनगढ़, रामगढ़ व फतेहगढ़ इलाकों में बारिश हुई। बारिश के बाद से एक और जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं बिजली गुल होने से लोग देर रात तक परेशान हुए। शुक्रवार सुबह भी आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है। अब लोगों को मानसून की बढ़िया बरसात की उम्मीद है। बिजली कट की परेशानी से सभी परेशान हुए। बारिश के साथ ही गुल हुई बिजली देर रात तक नहीं आई। वहीं शुक्रवार अल सुबह से ही शहर में बिजली बंद रही। जिससे लोग घरों में उमस से परेशान हुए। मानसून की शहर में पहली बारिश गौरतलब है कि कई दिनों तक तरसाने के बाद आखिरकार मानसून जैसलमेर शहर पर मेहरबान हुआ। गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप खिली। वहीं दोपहर में गर्मी के साथ उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार देर शाम अचानक मौसम बदला और आसमान काले बादलों से घिर गया। पहले तो आंधी आई और उसके बाद ग्रामीण इलाकों और शहर में बरसात का दौर शुरू हुआ। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश के बाद से किसान काफी खुश है और अब खरीफ की बुवाई शुरू होगी। शहर में बिजली गुल गुरुवार देर शाम बारिश के समय शहर की बिजली गुल हुई। जो देर रात तक नहीं आई। कई इलाकों में देर रात से बिजली गुल है। वहीं कई इलाकों में शुक्रवार अल सुबह से बिजली गुल है। बताया जा रहा है कि 33 केवी जीएसएस में फ़ॉल्ट आने से बिजली गुल हुई है। बिजली घर के कर्मचारी बिजली की लाइन में फ़ॉल्ट को सही करने में जुटे हैं।