नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे इंडियन आर्मी और स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे पेरिस ओलिंपिक के मुख्य स्पॉन्सर और ध्वजवाहकों के बारे में। टॉप स्‍टोरी में बताएंगे किस IIT में हिंदी मीडियम में इंजीनियरिंग कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स 1. पीवी सिंधु और शरत कमल पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए ध्वजवाहक घोषित
8 जुलाई को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पी. टी. उषा ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को पेरिस ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में महिला ध्वजवाहक घोषित किया। वहीं, भारतीय पुरुष दल के ध्वजवाहक की जिम्मेदारी टेबल टेनिस खिलाड़ी ए शरत कमल को दी गई है। ध्वजवाहक खेल की ओपनिंग सेरेमनी और परेड के दौरान अपने देश के दल का नेतृत्व करने वाला पहला व्यक्ति होता है। 2. अडाणी ग्रुप पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम का मुख्य स्पॉन्सर
8 जुलाई को गौतम अडाणी ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय टीम को स्पॉन्सर करने की घोषणा की। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट्स का मनोबल बढ़ाने के लिए देश का गीत कैंपेन शुरू किया। इसके अलावा, एक डॉक्यूमेंट्री भी लॉन्च की। अडाणी ग्रुप टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भी भारतीय ओलिंपिक टीम का मुख्य स्पॉन्सर रहा है। 2016 से, अडाणी समूह मुक्केबाजी, कुश्ती, टेनिस, जेवलिन थ्रो, शूटिंग, रनिंग, शॉटपुट, आर्चरी सहित अन्य खेलों के 28 एथलीट्स को मदद कर चुका है। 3. HCL टेक रोशनी नादर को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला
HCL टेक्नोलॉजीज की अध्यक्ष रोशनी नादर मल्होत्रा को फ्रांस ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी होनूर’ (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार व्यापार जगत में उनके योगदान के लिए दिया गया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1217 पदों पर निकाली भर्ती
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली HLL लाइफकेयर में 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के अंतर्गत अकाउंट्स ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर सहित कई पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। HLL लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन : डायलिसिस टेक्नीशियन : जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन :
इस पद के लिए उपरोक्त सारी योग्यता समान है। सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन :
सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक साल का अनुभव। आयु सीमा :
अधिकतम 37 साल। 2. इंडियन आर्मी में 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी
सेना ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के तहत 450 शॉर्ट सर्विस कमीशन मेडिकल ऑफिसर (SSC-MO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट amcsscentry.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस या पीजी की डिग्री। आयु सीमा :
एमबीबीएस डिग्री होल्डर्स की अधिकतम उम्र 30 साल तय की गई है। वहीं पीजी डिग्री होल्डर्स की अधिकतम उम्र 35 साल होना जरूरी है। सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IIT जोधपुर में हिंदी से इंजीनियरिंग कर सकेंगे
जल्द ही स्टूडेंट्स अब IIT जोधपुर में हिंदी मीडियम में इंजीनियरिंग कर सकेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने बताया कि इसके लिए सब्मिट किया गया प्रपोजल अप्रूव हो गया है। JEE एड्वांस 2024 के स्कोर के आधार पर इसमें एडमिशन ले सकते हैं। इसी साल से इसकी क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी। 2. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने CDOE एग्जाम पोस्टपोन किया
महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन एग्जाम यानी CDOE पोस्टपोन कर दिया है। पहले ये एग्जाम आज यानी 9 जुलाई के लिए शेड्यूल किया गया था। अब ये एग्जाम 18 जुलाई को होगा। 3. 20 जुलाई को होगा UP बोर्ड 10वीं-12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम
उत्तर-प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने UP बोर्ड 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की डेट जारी कर दी है। एग्जाम 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स की UP बोर्ड एग्जाम 2024 में कंपार्टमेंट आई थी। वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रैक्टिकल और कंपार्टमेंट एग्जाम को नोटिस चेक कर सकते हैं। ​​ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply