नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे हिंडन एयरपोर्ट और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे बिम्सटेक बैठक के बारे में। टॉप स्‍टोरी में NEET मामले की अपडेट्स और बताएंगे किस यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति को कोर्स में शामिल करने की बात चल रही है। करेंट अफेयर्स 1. दिल्ली में आज BIMSTEC विदेश मंत्रियों की बैठक
11 जुलाई को नई दिल्ली में बिम्सटेक (BIMSTEC) विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। यह बैठक दो दिन चलेगी। इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के विदेश मंत्री शामिल होंगे। 2. यूपी में राज्य पक्षी सारस की आबादी बढ़ी
10 जुलाई को उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 2024 ग्रीष्मकालीन जनगणना के आंकड़ों के अनुसार राज्य पक्षी, सारस की कुल आबादी राज्य में बढ़कर 19,918 हो गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 396 सारस पक्षी की वृद्धि हुई है। राज्य में 10,000 नागरिकों की मदद से वन विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन जनगणना आयोजित की गई थी। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. हिंडन एयरपोर्ट, यूपी ने 147 पदों पर निकाली भर्ती
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर, हैंडीमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : 22,530 – 45,000 रुपए प्रतिमाह। 2. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 पदों पर निकली भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा विभिन्न विभागों में ऑफिसर (स्केल II, III, IV, V और VI) के पदों पर स्थाई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट, फॉरेक्स एंड ट्रेजरी, IT/ डिजिटल बैंकिंग/ CISO/ CDO और अन्य विभागों में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के 195 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET पर सुनवाई अब 18 जुलाई को; गुजरात के सेंटर में 5 राज्यों के कैंडिडेट, सबकी भाषा गुजराती
NEET मामले में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं पर अगली सुनवाई अब 18 जुलाई को होगी। कोर्ट ने केंद्र सरकार और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ताओं को जवाब देने के लिए समय दिया है। NEET-UG एग्जाम में हुई गड़बड़ियों की CBI जांच में एक नया मामला सामने आया है। CBI ने गुजरात कोर्ट को बताया कि गोधरा में एक सेंटर पर ओडिशा, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। आरोपियों ने एग्जाम में कैंडिडेटस को एग्जाम के लिए गुजराती भाषा चुनने को कहा था। 2. DU में मनुस्मृति को कोर्स में शामिल किया जाएगा
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी ग्रेजुएट प्रोग्राम में मनुस्मृति इंट्रोड्यूस किया जा सकता है। DU के एकेडमिक मामलों की एकेडमिक काउंसिल के सामने नया रिवाइज्ड सिलेबस शुक्रवार को रखा जाएगा ताकी अगस्त में शुरू होने वाले नए सेशन में इसे लागू किया जा सके। हालांकि टीचर्स इसका विरोध कर रहे हैं। 3. JNU में PhD के लिए इन हाउस एग्जाम पर चर्चा
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन के लिए इन हाउस एंट्रैस एग्जाम की वापस शुरुआत हो सकती है। हाल ही में भारत सरकार के अचानक UGC NET एग्जाम कैंसिल करने के बाद एग्जाम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। 3 जुलाई को JNU की वाइस चांसलर सांतीश्री डी पंडित ने यूनिवर्सिटी के खुद के एग्जामिनेशन सिस्टम को रिवाइव करने की बात शुरू की थी। 4. ICAI ने CA फाइनल का रिजल्ट जारी किया
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA फाइनल, इंटर 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ​​ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

By

Leave a Reply