नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन में निकले मेडिकल ऑफिसर के 5248 पदों की और एग्जिम बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में बात आईपीएल में पहली बार प्लेयर्स को मिलने वाली फीस की और टॉप जॉब्स में बात UPPSC RO/ARO 2023 एग्जाम्स की जारी डेट और RRB के पेपर रद्द होने की। करेंट अफेयर्स 1.असम में 10 करोड़ लागत का पावर प्लांट, महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को मंजूरी पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार 19 मार्च को बैठक हुई। इसमें कई विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। असम में ₹10,601.4 करोड़ की लागत से नया यूरिया प्लांट लगाया जाएगा। यहां साल भर में 12.7 लाख टन यूरिया का प्रोडक्शन होगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र में बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (BOT) मोड पर 6-लेन ग्रीनफील्ड हाईवे को मंजूरी दी गई है। महाराष्ट्र में जेएनपीए पोर्ट (पागोटे) से चौक तक एक छह-लेन हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण को मंजूरी दी गई। 29.219 किमी लंबी सड़क को बिल्ड,ऑपरेट और ट्रांसफर (BOT) मॉडल के तहत बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 4,500.62 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 2. IPL में पहली बार प्लेयर्स को मिलेगी मैच फीस 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शुरू हो रहा है। BCCI ने इस सीजन से प्लेयर्स को हर मैच खेलने के बदले में फीस देने की घोषणा की है जो नीलामी में मिले पैसे से अलग होगी। IPL इतिहास में पहली बार प्लेयर्स को सैलरी के अलावा मैच फीस मिलने जा रही है। BCCI ने घोषणा की है कि मैच खेलने वाले खिलाड़ी को हर मैच के हिसाब से 7.50 लाख रुपए दिए जाएंगे। क्रिकेटर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 साल के इतिहास में पहली बार मैच फीस मिलेगी। भारत के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी मैच खेलने की फीस दी जाएगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1.ओडिशा में 5248 मेडिकल ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के 5248 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : OPSC नियमों के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : 2. एग्जिम बैंक में ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर्स के लिए भर्ती एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) सहित अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : पद के अनुसार अधिकतम 28 – 40 साल फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1.UPPSC RO/ARO 2023 अब 27 जुलाई 2025 को होगा UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO/ARO यानी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स 2023 की एग्जाम डेट घोषित कर दी है। ये परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी और इसे एक ही शिफ्ट में करवाया जाएगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं। 11 फरवरी 2024 को RO/ARO प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी। परीक्षा की शाम से ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें आने लगीं। इसके बाद पेपर रद्द कर दिया गया था। 2. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम रद्द किया RRB यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) एंट्रेस एग्जाम के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) स्टेज 2 को रद्द कर दिया है। RRB ने अपने नोटिस में कहा- 19 मार्च को होने वाली परीक्षा अब बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी। पहले दिन यानी 19 मार्च को परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, जिसमें टेक्निकल गड़बड़ियां सामने आईं थीं। इसकी वजह से ये फैसला लिया गया है। आरआरबी ने ऑफिशियल नोटिस में कहा- ऐसे सेंटर जहां टेक्निकल गड़बड़ियों की वजह से परीक्षा पर असर पड़ा है, उन सेंटर्स पर दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी और जल्दी ही नई तारीख घोषित की जाएगी। लेकिन 20 मार्च की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरआरबी एएलपी परीक्षा के दूसरे चरण के लिए कुल 25,271 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य एएलपी पद के लिए 18,799 रिक्तियों को भरना है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…