नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार स्पेशल टीचर की 7279 भर्तियों के आवेदन की और UPPSC असिस्टेंट टीचर की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी के घाना समेत 5 देशों के दौरे की और टॉप स्टोरी में बात CUET UG की फाइनल आंसर की जारी होने की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना 2 जुलाई को पीएम मोदी 5 देशों की यात्रा के पहले पड़ाव घाना के लिए रवाना हुए। वो घाना जाने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं। यहां वो राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे और वहां की संसद और भारतीय समुदाय के 15 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरे में पीएम त्रिनिदाद एंड टोबैगो, नामीबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील भी जाएंगे। 2. मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइंस यानी MVAG 2025 जारी 1 जुलाई को केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एग्रीगेटर गाइडलाइंस यानी MVAG 2025 जारी की। इसके तहत ओला, ऊबर, रैपिडो और इनड्राइव जैसी कैब कंपनियां पीक आवर्स में बेस किराए का दोगुना तक किराया वसूल सकेंगी। पहले यह सीमा 1.5 गुना थी। नए नियमों के तहत सभी ड्राइवर्स के लिए 5 लाख तक का बीमा कवर भी अनिवार्य किया गया है। सभी राज्यों को सलाह है कि वो सितंबर 2025 तक नए नियम लागू करें। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. स्पेशल स्कूल टीचर की 7279 भर्तियों के आवेदन शुरू बिहार स्पेशल स्कूल टीचर की 7279 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 18 से 40 साल तक के स्पेशल एजुकेशन में BEd या DElEd डिग्री होल्डर्स 28 जुलाई तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के अनुसार 25,000 से 28,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स bpsc.bhar.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. कंप्यूटर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती निकली UPPSC ने कंप्यूटर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 40 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार 1 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 20,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CUET UG एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CUET UG एग्जाम की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। NTA ने प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद 27 सवाल ड्रॉप कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इन सवालों को अटेम्प्ट किया है, उन्हें 5 नंबर बोनस मिलेंगे। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। 2. नौकरी मांगने गए युवक ने मैनेजर पर गोली चलाई यूपी के वाराणसी में नौकरी मांगने गए युवक ने नौकरी न मिलने पर मैनेजर पर गोली चला दी। मामला चितईपुर थाना क्षेत्र का है। युवक कुरियर कंपनी में नौकरी की तलाश में पहुंचा था। मैनेजर ने उसे अगले दिन आने को कहा। इससे नाराज होकर युवक लौट गया और वापस आकर मैनेजर को गोली मार दी। घायल मैनेजर को BHU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी होगी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें