नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में कॉन्स्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन और मध्य प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन के लिए एप्लिकेशन विंडो एक बार फिर ओपन होने की। करेंट अफेयर्स में बात रिलायंस जियो के इलॉन मस्क की कंपनी के साथ एग्रीमेंट करने की और टॉप स्टोरी में जानकारी मद्रास हाईकोर्ट के एक फैसले में सरकारी नौकरी में तमिल पढ़ना और लिखना कंपलसरी करने की। करेंट अफेयर्स 1. जियो ने इलॉन मस्क की कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने आज 12 मार्च को इलॉन मस्क की कंपनी स्टार लिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए करार किया है। एयरटेल के बाद ये दूसरी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल ने कल स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इस समझौते के तहत स्पेसएक्स और एयरटेल बिजनेस, शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और दूरदराज के क्षेत्रों में स्टारलिंक सर्विसेस देने के लिए मिलकर काम करेंगे। एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर में स्टारलिंक टेक्नोलॉजी इंटीग्रेट करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। 2. पंजाब सरकार ने पद्मश्री कवि के नाम पर अवॉर्ड शुरू किया पंजाब सरकार ने पद्मश्री कवि व साहित्यकार डॉ. सुरजीत पातर के नाम पर एक नया साहित्यिक पुरस्कार शुरू किया है। इसे ‘डॉ. सुरजीत पातर युवा साहित्यकार अवॉर्ड’ नाम दिया गया है। ये पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवा लेखकों को दिया जाएगा। इस सम्मान के तहत एक लाख रुपए नकद और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। ये अवॉर्ड क्लास 8वीं से ग्रेजुएशन तक के स्टूडेंट्स के लिए होगा। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. MPESB ने शिक्षक भर्ती के लिए एप्लिकेशन विंडो दोबारा खोली मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है। यह भर्ती अभियान 10,758 पदों के लिए है, जिसमें माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पद शामिल हैं। उम्मीदवार 17 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : माध्यमिक शिक्षक प्राइमरी टीचर एज लिमिट : फीस : सैलरी : 25,300 से 32,800 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : रिटेन एग्जाम के बेसिस पर एग्जाम शेड्यूल : 2. बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है। यह भर्ती अभियान 10,758 पदों के लिए है, जिसमें माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पद शामिल हैं। उम्मीदवार 17 मार्च 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : माध्यमिक शिक्षक प्राइमरी टीचर एज लिमिट : फीस : सैलरी : 25,300 से 32,800 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : रिटेन एग्जाम के बेसिस पर एग्जाम शेड्यूल : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- सरकारी नौकरी के लिए तमिल जरूरी मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि तमिलनाडु में सरकारी नौकरी चाहने वालों को तमिल पढ़ना और लिखना आना चाहिए। बेंच ने ये टिप्पणी तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TNEB) के एक जूनियर सहायक से जुड़े मामले में की, जो अनिवार्य तमिल भाषा की परीक्षा पास करने में विफल रहा था। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उनके पिता नेवी में थे, जिसके चलते उन्होंने CBSE स्कूल में पढ़ाई की है। इसलिए वह कभी तमिल नहीं सीख पाया। जयकुमार को दो साल के भीतर तमिल भाषा की परीक्षा पास नहीं करने के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके खिलाफ जयकुमार ने कोर्ट का रुख किया। 2. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मप्र बजट पेश किया वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय खुलेगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा- यह कौशलयुक्त और बेरोजगार मुक्त मध्यप्रदेश निर्माण का बजट है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…