नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली 4500 पदों पर भर्ती और UPSC में 111 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिलने वाले नाइटहुड सम्मान की और टॉप स्टोरी में जानकारी विनीत जोशी को UGC अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिलने की। करेंट अफेयर्स 1. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मिलेगा नाइटहुड सम्मान मशहूर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उनके शानदार 21 साल के क्रिकेट करियर के लिए नाइटहुड से सम्मानित किया जाएगा। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ‘रेजिग्नेशन ऑनर्स लिस्ट’ में उनका नाम शामिल किया गया है। 2. मॉरीशस ISA फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बना मॉरीशस अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क (CPF) पर हस्ताक्षर करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है। यह ऐतिहासिक हस्ताक्षर 10 अप्रैल 2025 को पोर्ट लुई, मॉरीशस में हुआ। मॉरीशस न केवल अफ्रीका का पहला देश है, बल्कि वैश्विक स्तर पर बांग्लादेश, भूटान और क्यूबा के बाद CPF पर हस्ताक्षर करने वाला चौथा देश भी है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. बिहार स्वास्थ्य विभाग में 4,500 पदों पर निकली भर्ती बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 5 मई से की जा रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : 2. UPSC ने इंजीनियर सहित अन्य 111 पदों पर भर्ती निकाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 111 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार, बीई, बीटेक की डिग्री, एमएससी, लॉ की डिग्री एज लिमिट : पद के अनुसार, अधिकतम 30 से 40 साल सैलरी : पे मैट्रिक्स लेवल – 10 के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. विनीत जोशी को UGC चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन के मौजूदा सेक्रेटरी विनीत जोशी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह निर्णय पूर्व UGC चेयरमैन प्रो. ममीडाला जगदीश कुमार के रिटायर होने के बाद लिया गया है। विनीत जोशी तब तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे, जब तक कि फुलटाइम चेयरमैन की नियुक्ति नहीं हो जाती या मिनिस्ट्री द्वारा कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता। उन्होंने आगे चलकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT), नई दिल्ली से इंटरनेशनल ट्रेड में MBA किया, जहां वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे। इसके बाद उन्होंने IIFT से ही क्वालिटी मैनेजमेंट में PhD भी पूरी की। वर्तमान में वे उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत हैं। अब वे UGC चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। 2. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं जून 2025 में होंगी मध्य प्रदेश 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं ओपन स्कूल की परीक्षाएं जून 2025 में आयोजित की जाएंगी। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने 12 अप्रैल को ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चले’ योजनाओं के तहत एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जून 2025 में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर मौजूद है। MPSOS की 10वीं और 12वीं की समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 जून, 2025 से 14 जून, 2025 (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक) तक होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 जून, 2025 से 20 जून, 2025 (सुबह 8 बजे से 11 बजे तक) तक होंगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…