नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बैंक ऑफ बड़ौदा में सीनियर समेत 518 पदों पर आवेदन की तारीख आगे बढ़ने की और UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ब्रिटेन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड मिलने की। टॉप स्टोरी में बात एसएससी बोर्ड अध्यक्ष कर्नल आलोक राज के वायरल ट्वीट की। करेंट अफेयर्स 1. RBI को लंदन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्रिटेन में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 मिला। लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग (Central Banking) की ओर से 14 मार्च को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड दिया गया है। अवार्ड 2025 के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है। RBI को ये अवार्ड SARTHI और PRAVAAH इनिशिएटिव के लिए मिला है। इन प्रोजेक्ट्स को RBI के IT हेड शैलेंद्र तिवारी ने लीड किया है। 2. सविता पुनिया को गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने के सालाना अवॉर्ड में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को प्लेयर ऑफ द ईयर मिला। टीम की गोलकीपर सविता पूनिया को गोलकीपर ऑफ द ईयर और प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। भारतीय हॉकी टीम की ‘द ग्रेट वाल ऑफ इंडिया’ कही जाने वाली सविता पूनिया बल्हारा ने अपने कड़े संघर्ष के चलते हर बार सफलता हासिल की है। उन्हें एफआईएच यानी इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने हॉकी स्टार्स अवॉर्ड्स 2024 और गोलकीपर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ये तीसरा साल है जब उन्होंने यह सम्मान जीता है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. BOB में सीनियर मैनेजर समेत कुल 518 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सीनियर मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड किया गया है। इससे पहले यह डेट 11 मार्च तय की गई थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : पद के अनुसार अधिकतम 24 – 37 साल सैलरी : पद के अनुसार, 85920 – 120940 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : 2. UPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और जनरल गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : असिस्टेंट प्रोफेसर : डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर : एज लिमिट : सैलरी : लेवल 10 से 11 के अनुसार फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC CGL 2024 रिजल्ट एक्स पर ट्रेंड 13 मार्च को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 की फाइनल रिजल्ट जारी किया, जिसके जरिए जिसमें 18,174 पदों के लिए 88,051 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ। इसके बाद से ही एक्स पर SSC CGL 2024 ट्रेंड करने लगा है। कई सारे कैंडिडेटस ने एक्स पर लिखा है कि नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस में गड़बड़ी हुई है। इसके लिए वे अपने नंबरों की मांग करते हुए SSC से तुरंत फाइनल आंसर की जारी करने की मांग कर रहे हैं। चे कुछ ट्रेंडिंग ट्वीट देखें: एक उम्मीदवार ने ट्वीट किया कि SSC CGL 2024 नॉर्मलाइजेशन में गड़बड़ियां साफ हैं। SSC को तुरंत CGL 2024 टियर-2 फाइनल आंसर की और मार्क्स जारी करने चाहिए। 2. राजस्थान पशु परिचर भर्ती रिजल्ट बोर्ड में अध्यक्ष का एक्स पर ट्वीट वायरल राजस्थान में पशु परिचर भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को बोर्ड का अध्यक्ष ने अनोखा जवाब दिया है। स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज ने एक्स पोस्ट किया है कि सपने में हनुमान जी आए थे और उन्होंने कहा की पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना और हो सके तो 3 मई तक खींचना। अब पवन पुत्र की आज्ञा कौन टाले। नंदकिशोर राजस्थान पशु परिचर भर्ती के कैंडिडेट हैं और उन्होंने 25 मार्च तक रिजल्ट जारी करने को लेकर एक एक्स पर लिखा ‘सर आपके भगवान पवनपुत्र मेरे भी भगवान हैं, वो मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब ( सिलेक्शन बोर्ड के अध्यक्ष) बहुत अच्छे हैं उनको बोलो की पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो, क्योंकि पटवार की तैयारी नहीं हो रही तो आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे तो क्या कहना है सर आपका। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…