नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात महाराष्ट्र बिजली विभाग में निकली 493 पदों पर भर्ती और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात देश के 52वें चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस बीआर गवई की और टॉप स्टोरी में जानकारी DU के नए वीर सावरकर कॉलेज में हर एक कोर्स में दो सीटें रिजर्व रखने की घोषणा की। करेंट अफेयर्स 1. जस्टिस बीआर गवई देश के 52वें चीफ जस्टिस होंगे
भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश की है। उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है। इसके साथ ही जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के भारत का 52वें मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है। 2. मीराबाई चानू IWLF के एथलीट आयोग का अध्यक्ष बनीं
15 अप्रैल को इंडियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को इंडियन वेट लिफ्टिंग फेडरेशन यानी IWLF के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. महाराष्ट्र बिजली विभाग में 493 पदों पर निकली भर्ती महाराष्ट्र राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने 493 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahatransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : फीस :
लोअर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क : मैनेजर, सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 350 रुपए असिस्टेंट जनरल मैनेजर: 2. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 309 पदों पर वैकेंसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (जूनियर एग्जीक्यूटिव) के 309 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 25 अप्रैल से आवेदन शुरू होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. DU के नए वीर सावरकर कॉलेज के सभी कोर्सेस की 2 सीटें रिजर्व होंगी 16 अप्रैल को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि उसके नए वीर सावरकर कॉलेज में हर एक कोर्स में नजफगढ़ के रोशनपुरा गांव के छात्रों के लिए दो सीटें रिजर्व रहेंगी। इनमें से एक सीट विशेष रूप से एक गर्ल स्टूडेंट के लिए रखी जाएगी। ताकि, गर्ल्स एजुकेशन को बढ़ावा दिया जा सके। यूनिवर्सिटी का कहना है कि ये उन ग्रामीणों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन दान में दी। ये नया कॉलेज डीयू के वेस्ट कैंपस से मात्र 5 मिनट की दूरी पर बनाया जा रहा है और इसके निर्माण पर लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत आएगी। 2. 19 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, जिसे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी कहते हैं, आगामी 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…
