3 july 2025 1751544851 VyLHOM

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात वायुसेना में अग्निवीर और IBPS SO भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्‍च सम्‍मान मिलने की और टॉप स्‍टोरी में जानकारी CUET UG रिजल्‍ट के डेट और टाइम की। करेंट अफेयर्स 1. थाईलैंड की पूर्व पीएम दोबारा कैबिनेट में शामिल 3 जुलाई को थाईलैंड सरकार के नए कैबिनेट ने शपथ ली। ​​​​​पीएम पद से निष्‍काषित पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा भी कैबिनेट में शामिल हुईं। उन्‍हें मिनिस्‍टर ऑफ कल्‍चर का पद दिया गया। 2. पीएम मोदी घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्‍मानित 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्‍मानित किया गया। ​​​​​उन्‍हें घाना के राष्‍ट्रपति जॉन महामा ने ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. अग्निवीरवायु के पदों पर वैकेंसी निकली भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। 17.5 से 21 साल तक के 10वीं पास उम्‍मीदवार 13 जुलाई तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 30,000 से 40,000 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. IBPS SO भर्ती नोटिफिकेशन जारी IBPS ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर यानी SO के 310 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। 20 से 30 साल तक के संबंधित फील्‍ड में पोस्‍ट ग्रेजुएट्स 21 जुलाई तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 48,480 से लेकर 85,920 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC ESE, CAPF भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी​​​​​​​ UPSC ने इंजीनियरिंग सर्विस और CAPF भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ​​​​​​​UPSC ESE मेन्‍स परीक्षा 10 अगस्‍त को 2 शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इसके अलावा CAPF भर्ती परीक्षा 3 अगस्‍त को सुबह 10 से 12 और शाम 2 से 5 बजे तक होगी। 2. CUET UG रिजल्‍ट 4 जुलाई को​​​​​​​ CUET UG परीक्षा के रिजल्‍ट कल 4 जुलाई को जारी होंगे। ​​​​​​​NTA ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। रिजल्‍ट का समय अभी जारी नहीं किया गया है। कैंडिडेट्स cuet.nta.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट के आधार पर 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, डीम्‍ड यूनिवर्सिटीज और स्‍टेट यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलता है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें​​​​​​​

Leave a Reply

You missed