जोधपुर की सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को वडोदरा में आयोजित महिला सशक्तिकरण संवाद एवं सम्मान आधारित शक्ति-2025 कार्यक्रम में शक्ति-2025 नेशनल सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम गुजरात एम्प्लॉयर्स ऑर्गेनाइजेशन (जीईओ) के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. कृति को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट के रूप में डॉ. कृति भारती को यह गौरव प्राप्त हुआ। शक्ति-2025 के संवाद सत्र में डॉ. कृति भारती ने समाज की रूढ़िवादी सोच को बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि महिलाओं को उन्मुक्त हंसना और पुरुषों को रोकर अपने भाव प्रकट करना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के खुलकर हंसने और पुरुषों के भावनाओं को व्यक्त करने को अमर्यादित माना जाता है, जबकि यही सोच बदलने से ही समाज में समानता संभव है। डॉ. कृति ने बाल विवाह की बुराई को हर राज्य के लिए अभिशाप बताया और कहा कि बाल विवाह निरस्त करवाकर ही इससे सच्ची मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने अपने जीवन के सफर को साझा करते हुए बताया कि कैसे वे विक्टिम से सरवाइवर और अब सेवियर बनी हैं। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष बीबीसी टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शामिल डॉ. कृति भारती के साथ ही पूर्व सेना अधिकारी पुणे की वंदना शर्मा, अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता एवं करियर विकास केंद्र अहमदाबाद की संस्थापक डॉ. हीना शाह, और कॉर्पोरेट कानूनी सलाहकार नेहा यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुजरात एम्पलॉयर्स ऑर्गेनाइजेशन (जीईओ) के अध्यक्ष नीरज पटेल, कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जसपाल सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. कृति भारती की उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। उन्होंने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर एक अनूठी पहल की थी। अब तक वे 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवा चुकी हैं और 2200 से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं। उनके कार्यों को 9 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में डॉ. कृति की मुहिम को शामिल किया है। उन्हें जेनेवा के ह्यूमन राइट्स अवॉर्ड सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।