जोधपुर के सालावास गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गर्मी के मौसम में शहर से लेकर गांव तक पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। रविवार को इस समस्या से त्रस्त ग्रामीण महिलाएं जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचीं और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गईं।
धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है। पानी की नियमित आपूर्ति न होने से घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं और लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अंततः परेशान होकर महिलाओं को विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान गांव के अन्य ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। उन्होंने फोन कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को प्रदर्शन की सूचना दी और तत्काल समाधान की मांग की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
