जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के जनाना विंग आईसीयू में आज सुबह अचानक से आग लग गई। घटना के समय अस्पताल में बेड पर मरीज भी सो रहा था हालांकि, कुछ मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार पास के ही वार्ड में ऑपरेशन भी चल रहा था। ऑक्सीजन पाइप में लगी आग मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि आज सुबह जनाना विंग के आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले पाइप में अचानक से आग लग गई थी तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई, हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही कुछ ही मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर लगी। हॉस्पिटल से फायर सेफ्टी के सिलेंडर लेकर होमगार्ड के जवानों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम की टीम भी पहुंची। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम इधर आग लगने की सूचना पर बासनी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। बासनी फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में आज सुबह 8 बजे के करीब अचानक से आग लग गई थी, जिस जगह आग लगी वहां पर ऑक्सीजन सप्लाई के पाइप बिछाए गए हैं। इस दौरान चीफ फायर ऑफिसर जलज घसीया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा, बासनी अधिकारी -प्रशांत सिंह चौहान फायर मैन रक्षित, रमेश ,राहुल, लोकेश सैनी मौजूद रहे।