railway train rly station 1749739479 mEsdhM

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन में शुक्रवार से छह डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन का प्रयास है कि अधिकाधिक यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके। इसके लिए ट्रेन संख्या 22483/22484 जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जोधपुर से 13 व गांधीधाम से 14 जून से 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकॉनोमी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी के पश्चात् इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकॉनोमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

Leave a Reply