railway train rly station 1749670140 irybIO

ग्रीष्मावकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जोधपुर से गोरखपुर स्टेशन के बीच गुरुवार से तीन ट्रिप के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के चलते यात्री सुविधा हेतु ट्रेन 04829 जोधपुर-गोरखपुर वीकली स्पेशल 12 से 26 जून तक (3 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 4:15 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को रात्रि 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर वीकली स्पेशल गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11:25 बजे रवाना होकर रविवार अलसुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे। ट्रेन आवागमन में इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्र गढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply