sp rural file 1720752028 OF8qwf

जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने जिले के टॉप 10 फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा करते हुए अपराध जगत में सक्रिय अपराधियों को चिह्नित कर उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली है। इन अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को जोधपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से इनाम भी दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जिला विशेष टीम, QRT सहित अन्य टीमों का गठन किया गया है। इनकी अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों की सूची भी तैयार की जा रही है। जो भी आरोपियों को शरण देगा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तरीय टॉप 10 फरार अपराधी 25 हजार के इनामी 1. बोरुंदा थाना क्षेत्र के सुरेश जोशी पुत्र श्रवण लाल जोशी 2. किरण पाल पुत्र आत्माराम गुर्जर निवासी दादरी पुलिस थाना दौराला जिला मेरठ 3. लोकेंद्र पुत्र प्रेम सिंह जाट निवासी कुकड़ा पुलिस थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश 4. किशन सिंह पुत्र सुमेर सिंह राजपूत निवासी रावनियाना 5. बद्री राम पुत्र गंगाराम जाट निवासी सुरपुरा पुलिस थाना भोपालगढ़ 6. पवन गुरु पुत्र सुमेरचंद ब्राह्मण निवासी बालेसर पुलिस थाना बालेसर 7. विष्णु उर्फ विष्णु राम पुत्र बिंजा राम विश्नोई निवासी ढाका की ढाणी जम्भ नगर कापरडा 8. सुरजा राम पुत्र प्रताप राम जाट निवासी कूड पुलिस थाना कापरडा 9. हनुमान उर्फ लादेन पुत्र केसुराम विश्नोई निवासी रावत बेरा सिरमंडी पुलिस थाना ओसियां 10. समुंदर सिंह पुत्र राजू सिंह राजपूत निवासी पंडितों का बास थाना चामू पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया। इन पर भी घोषित किया इनाम 1.शेरगढ़ पुलिस ने सोनाराम पुत्र रेवत राम देवासी निवासी देवासियों की ढाणियां मोगड़ा कला पर 25000 2. बालेसर पुलिस ने नारायण चौधरी पुत्र घासी जाट निवासी बराना थाना आसींद जिला भीलवाड़ा 25000 3. बालेसर पुलिस ने हंसराज पुत्र राम प्रसाद गुर्जर निवासी पनवासा पुलिस स्टेशन असनावर जिला झालावाड़ 25000 4. तरबेस खान पुत्र समीर खान निवासी गवली मोहल्ला गायकवाड पुलिस थाना किशनगंज इंदौर 25000। बालेसर थाने का वांछित 5. बालेसर थाने के वांछित निशांत सिंह पुत्र मेजर सिंह जट निवासी जोगीवाला पुलिस थाना मखू जिला फिरोजपुर पंजाब पर 20000 का इनाम। 6. बालेसर थाने के वांछित दीवान सिंह जाडेजा पुत्र हेतु बा राजपूत निवासी वरसाना पुलिस थाना अंजार जिला कच्छ गुजरात पर 20000 का इनाम घोषित। 7. रवि जैन पुत्र ओमप्रकाश निवासी अयाना पुलिस थाना पिपलोदा मध्य प्रदेश 20000 भोपालगढ़ थाने का वांछित

By

Leave a Reply