img20240725125819220 1721892965 9L8MWH

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बीते 6 माह में पुलिस ने करीब 12 करोड़ रुपए की नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी है। इतना ही नहीं नशे की खेप बेचकर कमाई गई संपत्तियों पर भी अब पुलिस की नजर है। इसी क्रम में पुलिस ने करीब आधा दर्जन ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया है जिनके करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति को अब फ्रीज किया जा रहा है। यह पूरी कार्रवाई 68एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत की जा रही है। एसपी बोले पुलिस की टीमें गठित जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के बढ़ते प्रचलन को खत्म करने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते 6 माह की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 से 26 जुलाई तक एनडीपीएस एक्ट के कुल 72 मामले दर्ज कर 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से करीब 12 करोड रुपए से अधिक की मूल्य की स्मैक, हेरोइन,अफीम, एमडी सहित नशीली गोलियां आदि बरामद की गई। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के 110 मामले दर्ज कर 119 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें करीब पौने दो करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किए गए। 69 इनामी बदमाश गिरफ्तार पुलिस की ओर से 69 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से 7 आरोपी 25,000 के, 2 आरोपी 20,000 और 6 आरोपी 15,000 के इनामी है। इसके अलावा 15 आरोपी 10,000 के इनामी है जिन्हें पकड़ा गया है। पुलिस की ओर से अब मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार सक्रिय आरोपियों के खिलाफ धारा 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और उनकी संपत्ति भी फ्रीज की जा रही है। इनमें से एक आरोपी हनुमान उर्फ बांडिया पुत्र भल्लाराम निवासी चौड़ा थाना कापरड़ा की संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है। वहीं दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत निरुद्ध करवाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट के मार्फत राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यदि कहीं भी नशे से संबंधित कोई भी शिकायत हो तो आमजन ग्रामीण एसपी को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अथवा व्यक्तिगत सूचना दे सकता है।

By

Leave a Reply