photo2024 07 2215 20 18 1721643995 qt7tUC

निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले के जैतसर के ग्रामीण अंचल में कई-कई घंटे बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को गांव एक जीबी और नारूवाली ढाणी के ग्रामीणों ने एईएन ऑफिस पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जैतसर-पदमपुर रोड पर कुछ देर तक जाम लगा दिया। वहीं एईएन ऑफिस में घुसने के लिए इन लोगों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की। ग्रामीणों का कहना था कि उनके यहां बिजली एक बार गुल होती है तो कई घंटे तक इसे सही करने के लिए कर्मचारी नहीं आते। ऐसे में लोग पूरा-पूरा दिन परेशान होते हैं। प्रदर्शनकारियों के साथ श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ पंचायत समिति के सदस्य राहुल लेघा और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह रंधावा भी धरने पर बैठे। ग्रामीण दोपहर करीब ग्यारह बजे एईएन ऑफिस पहुंचे। इन लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और एईएन ऑफिस के पास जैतसर पदमपुर रोड पर जाम लगा दिया। देर तक इस रोड पर प्रदर्शनकारियों के बैठे रहने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। इसके बाद ये लोग वहां से उठकर एईएन ऑफिस की तरफ बढ़े यहां एईएन मौजूद नहीं थे लेकिन ग्रामीणों ने ऑफिस में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। बाद में जानकारी मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। उन्होंने कहा ग्रामीणों की समस्या से अधिकारियों को अवगत करवाकर समाधान कर दिया जाएगा। इस पर ग्रामीण लौटे।

By

Leave a Reply