Site icon Raj Daily News

जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू होगी स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट:विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा, समय रहते उपचार मिलने से जीवनदायी साबित होगी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर जवाब देने के दौरान कई अहम घोषणाएं भी की, जिनमें जोधपुर के लिए बड़ी सौगात यहां के महात्मा गांधी अस्पताल में स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट शुरू करने की रही। भीतरी शहर से लेकर बीजेएस, बनाड़ तक के क्षेत्र के लोगों को इसका सर्वाधिक फायदा तब मिलेगा, जब किसी मरीज को हृदय संबंधित आपातकालीन सेवा यहीं मिल सकेगी। इसी तरह, एक अन्य बड़ी घोषणा में एनएलयू जोधपुर के अंतर्गत – सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर लीगल रिसर्च एंड एप्लिकेशन की स्थापना करने सहित कई अन्य घोषणाएं की गई हैं। उल्लेखनीय है कि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने सरकार को भेजी अपनी विभिन्न मांगों में सबसे अहम इसी यूनिट को बताते हुए कहा था कि भीतरी शहर के नागरिक हों, या बीजेएस से बनाड़, सारण नगर के आमजन, किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी होने पर सबसे पहले उन्हें एमजीएच ही लाया जाता है। यहां आने के बाद जब हार्ट संबंधि तकलीफ का पता चलता, तो उन्हें एमडीएम रेफर किया जाता है। इस स्थिति में उस मरीज को एमडीएम तक लेकर जाने में भी काफी समय लगता है, जो किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसीलिए एमजीएच में भी स्थायी कार्डियोलॉजी यूनिट खोलने की मांग की गई थी। जोशी ने बताया कि आमजन से जुड़े इस मुद्दे को सरकार ने पूरा करने का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है। एनएलयू जोधपुर के अंतर्गत – सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर लीगल रिसर्च एंड एप्लिकेशन मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नए वित्तीय और लीगल फ्रेमवर्क को अपनाना बहुत जरूरी है। इसी को देखते हुए युवा वर्ग और सरकारी कार्मिकों में फाइनेंशियल मैनेजमेंट और लीगल रिसर्च की क्षमता विकसित करनी होगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जोधपुर स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कानूनी अनुसंधान और अनुप्रयोगों के लिए उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence for Legal Research and Applications) तथा राज्य सरकार के अधीन आर्थिक परिवर्तन और वित्तीय प्रबंधन केंद्र (Centre for Economic Transformation and Financial Management) स्थापित किये जाने प्रस्तावित है। जोधपुर को मिली अन्य सौगातें –

Exit mobile version