Site icon Raj Daily News

जोधपुर में अब पुलिस करेगी ड्रोन से मॉनिटरिंग:शराब ठेकों से लेकर अवैध बजरी परिवहन पर रखेगी नजर; 24 घंटे का शेड्यूल बनाया

जोधपुर पुलिस ने अपराध नियंत्रण, आसूचना संकलन और असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए दो ड्रोन टीमों की साप्ताहिक तैनाती और कार्य योजना बनाई है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय-यातायात) शैलेद्रसिंह इंदोलिया की ओर से जारी आदेश के अनुसार दोनों ही ड्रोन टीम लगातार निगरानी करेंगे और इस दौरान मिलने वाली किसी भी अहम सूचना की रिपोर्ट अपने अधिकारी और पुलिस कंट्रोल रूम को देंगे और वहीं से बताई गई जानकारी के आधार पर त्वरित एक्शन भी लिया जाएगा। दोनों ही टीमें पुलिस कंट्रोल रूम से ही अपनी रवानगी लेंगे और ड्यूटी खत्म होने के बाद वहीं पर अपनी आमद भी कराएंगे और प्रत्येक दिन की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी लिखित में प्रस्तुत करेंगे। इन्हीं रिपोर्ट्स के आधार पर साप्ताहिक विश्लेषण की जिम्मेदारी संबंधित जिला एडीसीपी की रहेगी, जो प्रत्येक सोमवार को पुलिस कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। दिन में निगरानी करने वाली टीम: (सुबह 9 से रात 9 बजे तक): रात्रिकालीन टीम की तैनाती (रात 9 से सुबह 9 बजे तक):

Exit mobile version