whatsappvideo2024 07 05at2314512ae055db ezgifcom r 1720599852 cI4PVW

प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है लेकिन जोधपुर को अभी बारिश का इंतजार है। मानसून के प्रदेश के बाद जोधपुर में दो बाहर ही बारिश हुई है। बारिश और लगातार छा रहे बादलों से जोधपुर के लोगों को हीटवेव से राहत मिली है। उमस कई दिनों से परेशान कर रही है। शहर सहित जिलेभर में बादल तो छा रहे है लेकिन बिन बारिश ही आगे बढ़ रहे है। ऐसे में अब जोधपुर के लोगों को उमस से राहत पाने के लिए अच्छी बारिश का इंतजार है। बुधवार सुबह से मौसम की बात करें तो शहर सहित सभी इलाकों में बादल छाने का दौर जारी है। इधर, दोपहर होते होते जिले का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि जिन क्षेत्र में बादल छाए हुए है। वहां तापमान 35 डिग्री महसूस किया जा रहा है। वहीं रात के तापमान 29 डिग्री बना हुआ है। मौसम विभाग के साइट की माने तो मानसून कमजोर पड़ जाने से अभी जोधपुर व इसके आस-पास के क्षेत्र में मानसून की बारिश ने प्रवेश नहीं किया है। अगले एक सप्ताह तक के मौसम की बात करें तो कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। किसानों को भी बारिश का इंतजार जोधपुर के कुछ क्षेत्रों में अभी दो बार ही बारिश हुई है। लेकिन इस बारिश से किसानों को अभी राहत नहीं मिल पाई है। किसानों ने बारिश से पहले अपने खेत तैयार कर रखे है ओर बारिश का इंतजार कर रहे है। खेतों में अच्छी बारिश होने के बाद ही किसार बुवाई का काम शुरू करेंगे।

Leave a Reply