जोधपुर पुलिस ने शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तस्कर सोनाराम विश्नोई उर्फ कर्नल को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके परिवार की ढाई करोड़ रुपए कीमत की प्रोपर्टी सीज की है। इसके साथ ही आरोपियों के पांच बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है। आरोपियों ने मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त से करोड़ों की यह प्रोपर्टी बनाई थी। डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ तस्करों द्वारा अर्जित संपत्तियों को भी सीज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसी क्रम में शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तस्कर नया गांव बालाजी मंदिर रोड विद्या भवन के सामने निवासी तस्कर सोनाराम विश्नोई उर्फ कर्नल (52) पुत्र मानाराम पर नकेल कसने के लिए उसकी प्रोपर्टीज के साक्ष्य जुटाए गए। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 4 मामले दर्ज हो रखे हैं। इसके लिए शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार के साथ एसआई शैतान चौधरी, कॉन्स्टेबल हनुमानराम, प्रकाशचंद्र, लाखाराम और श्रवण की टीम ने लगातार मशक्कत करते हुए सोनाराम की संपत्तियों के सबूत एकत्रित किए। फ्रीजिंग के लिए दिल्ली की सक्षम कोर्ट में भेजी पत्रावली डीसीपी वर्मा के अनुसार तस्कर सोनाराम, उसकी पत्नी शांतिदेवी और पुत्र अनिल विश्नोई की संपत्ति के बारे में पुख्ता जानकारी एकत्र कर इन्हें फ्रीज किया गया है। अब इन्हीं प्रोपर्टी की सीजिंग के लिए दिल्ली की SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act) में पत्रावली की गई है। वहां से पुष्टि होने पर तस्कर सोनाराम उर्फ कर्नल और उसके परिवार द्वारा अर्जित ढाई करोड़ रुपए की प्रोपर्टी की सीजिंग की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में भी अलग से जांच की जा रही है। इसमें उसकी भूमिका पाए जाने पर संबंधित विभाग को भी लिखा जाएगा। तस्कर व परिवार पर दर्ज हो रखे हैं कई मामले