मंडोर गार्डन स्थित नागादड़ी जलाशय में एक युवक की बॉडी मिली है। जलाशय में शव तैरता नजर आया तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसआई ने पहुच कर कंट्रोल रुम में सूचना दी। सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंच का शव को निकाला पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस अज्ञात की पहचान जुटा रही है। मंडोर थाने के एएसआई ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब सूचना मिली थी। नागादड़ी में मछली को दाना डालने कुछ लोग आए थे उन्हाेंने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे तब बॉडी का हाथ सिर बाहर था उस पर काई जमी थी। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि तीन दिन पहले युवक डूबा है। कल रात में बॉडी फूल कर पानी की सतह पर आई है। इधर पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिलने पर एडीएम थर्ड सुनीता पंकज के निर्देश पर डीक्यू आरटी, डीईओसी व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। टीम में ड्राइवर परसाराम जाखड़, तैराक टीकुराम, ललित कुमार, राजेन्द्र कुडिया, लेखराज वर्मा, जेठाराम, मुकेस, राधेश्याम व सुरेन्द्र मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।