बासनी रेलवे स्टेशन रोड रीको नाले में शव मिला है। आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने नाले में एक व्यक्ति को पड़ा देखा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। बासनी थाना पुलिस ने शव को एम्स में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। शराब के नशे में गिरने की आशंका
बासनी पुलिस थाना एसएचओ नितिन दवे ने बताया- प्रारंभिक तौर पर मृतक मजदूर लग रहा है। संभवत शराब के नशे में नाले में गिर गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।
जोधपुर में नाले में युवक का शव मिला:अभी तक नहीं हुई पहचान; शराब के नशे में गिरने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
