whatsapp image 2024 07 25 at 155245 1721903004 OAZnKb

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली पर सेमिनार का आयोजन करेगी। यह आयोजन 27 को डालीबाई मंदिर के पास अमृतम पैलेस में होगा। एसोसिएशन की ओर से जानकारी देते हुए महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि प्लेटिनम जुबली उत्सव के तहत पूरे वर्ष कई कार्यक्रम हुए है। एडवोकेट एसोसिएशन हाईकोर्ट की मदर एसोसिएशन हैं इस एसोसिएशन के द्वारा भव्य सेमिनार ‘न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। स्पीकर बिड़ला आएंगे
अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता एवं समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सभापति ओम बिरला होंगे, विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस पंकज मित्तल, जस्टिस संदीप मेहता, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव, राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस.एस. शिन्दे होंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भारत सरकार के सालिसिटर जनरल तुषार मेहता, विधि मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल और राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी होंगे। 270 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव आएंगे
समारोह में एसोसिएशन के सदस्य जिन्होंने बार का मान सम्मान बढ़ाया हैं और बार सदस्य से हाईकोर्ट के जस्टिस व चीफ जस्टिस, अन्य राज्यों के जस्टिस व चीफ जस्टिस बने हैं। बार एसोसिएशन से सुप्रीम कोर्ट, इंटरनेशनल कोर्ट तक पहुंचने वाले जस्टिस का सम्मान किया जाएगा समारोह में पूरे राजस्थान की 270 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे।

By

Leave a Reply

You missed