gif 5 1750504898 idl9LE

जोधपुर में बरसात के कारण पुलिया की रपट पर भरे पानी से प्लाईवुड कारोबारी की कार फिसलकर नीचे नाले में गिर गई। 5 फीट गहरे पानी में डूबने से प्लाईवुड कारोबारी और उनके समधी-समधन की मौत हो गई। एक बुजुर्ग महिला को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। हादसा दईजर क्षेत्र में ओटीसी के पास आटिया नाला पुलिया पर हुआ। अब देखिए, हादसे से जुड़ी PHOTOS.. रिश्तेदारों के साथ मंदिर दर्शन जा रहे थे कारोबारी
जानकारी के अनुसार, प्लाईवुड कारोबारी हरिप्रकाश भंडारी (58) निवासी शांति नगर, डऊकिया हॉस्पिटल के पीछे, प्रतापनगर, सूरसागर रोड (जोधपुर) अपने रिश्तेदारों के साथ दईजर क्षेत्र में स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में कारोबारी के बेटे के दादा ससुर संपत लाहोटी, दादी सास उर्मिलादेवी लाहोटी (72) और सुरज मानधना (70) भी बैठे थे। लाहोटी दंपती अपने दोहिते के जन्मदिन पर सूरत से जोधपुर आए हुए थे। पुलिया की रपट पर भरे पानी के कारण हादसा
जोधपुर-ओसियां रोड पर दईजर के पास स्थित आटिया नाले की पुलिया की रपट पर पानी भरा था। इसके कारण हरिप्रकाश भंडारी सड़क का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और उनकी कार पुलिया से फिसलकर करीब 5 फीट गहरे पानी में जा गिरी। हादसे में कारोबारी हरि प्रकाश भंडारी और उर्मिलादेवी लाहोटी की मौत हो गई। एक महिला सुरज मानधना को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि संपत लाहोटी तेज बहाव में बह गए। सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया। योग दिवस पर कार्यक्रम में भी लिया था हिस्सा
महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पर एकत्रित माहेश्वरी समाज के लोगों ने बताया- हरिप्रकाश भंडारी ने शनिवार सुबह सिवांची गेट स्थित महेश स्कूल परिसर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। जालोरी गेट पर प्लाईवुड का कारोबार करने वाले भंडारी एकादशी के दिन रिश्तेदारों के साथ गोशाला और राधा-रानी मंदिर दर्शन के लिए निकले थे।

Leave a Reply