inshot20250714142631577 1752483492 uRmJ2U

जोधपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है। रविवार शाम और देर रात भी बरसात रही। शहर के बासनी, महामंदिर, पावटा, हैवी इंडस्ट्रीज एरिया, पाल रोड सहित लगभग सभी इलाकों में बारिश हुई। बारिश के चलते शहरवासियों को उमस से राहत मिली। इससे यातायात की व्यवस्था भी बिगड़ी और लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। शहर में दोपहर बाद फिर मौसम बदला और रुक-रुक कर बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग की ओर से भी आज जोधपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर संभाग में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं रेलवे ने दो ट्रेनों का रूट भी बदल दिया है। आपके इलाके में कैसे हैं हालात, हमें भेजें फोटो-वीडियो कल और आज हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में हालात बेहद दयनीय हो रहे हैं। यदि आपके इलाके में भी गंभीर स्थिति बनी हुई है, तो उसकी संक्षिप्त जानकारी के साथ फोटो-वीडियो 9414176786 पर भेजें। बनाड़ क्षेत्र में वीर तेजा ओवरब्रिज के पास भरा पानी बना वाहन चालकों के लिए मुसीबत जोधपुर में रविवार और सोमवार अलसुबह हुई भारी बारिश के साइड इफेक्ट्स भी सामने आ रहे हैं। शहर के बनाड़ इलाके में वीर तेजा ओवरब्रिज के पास तो हालात नाजुक हो चुके हैं। पूरी सड़क पर पानी भरा है, जिससे यहां पैदल चलने के लिए भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है। वहीं सड़क के एक तरफ करीब एक किमी से ज्यादा दूरी तक खोदी गई खाई हादसों का सबब बन चुकी है। सुबह से ही यहां दर्जनों बाइक सवार खाई में गिरने से चोटिल हो चुके हैं। एक कार की एक साइड पूरी तरह धंसी हुई नजर आई।

Leave a Reply