जोधपुर में बाल विवाह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर एसडीएम और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। मामला बासनी थाना क्षेत्र के भोमियाजी कॉलोनी का है। सोमवार सुबह 9 बजे बासनी थाना क्षेत्र की पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि सूचना मिली कि सांगरिया इलाके में नाबालिग की शादी की तैयारी की जा रही है। इस पर हम मौके पर पहुंचे। यहां लड़की के पिता ने बताया कि उनके यहां बालिग लड़की की शादी की जा रही है, जबकि नाबालिग लड़की की शादी नहीं की जा रही है। कानून की दी जानकारी थाना अधिकारी ने बताया कि बच्वियों की उम्र से संबंधित डॉक्युमेंट मांगे गए और उनकी जांच की गई। लड़की के पिता को भी पाबंद किया गया कि वो नाबालिग बच्ची की शादी नहीं करे। इसके अलावा कानून के बारे में भी बताया गया। बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि आयोजकों से उम्र संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं। इसके अलावा एसडीएम और पटवारी को भी सूचना दी गई थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।