Site icon Raj Daily News

जोधपुर में मकानों पर पेट्रोल बम फेंके, आग लगाई, VIDEO:धमाके से गूंजी कॉलोनी, होली पर रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद

जोधपुर में मकानों पर पेट्रोल बम फेंकने की घटना से पूरे शहर में दहशत है। होली पर रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने दो घरों में हमला कर दिया। एक बम घर के बाहर, दूसरा बम घर के अंदर फटा। इस कारण एक घर में आग भी लग गई। धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। हमला 14 मार्च को कुड़ी थाना क्षेत्र के ममता नगर में रात 12.30 हुआ। हमले का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है। सबसे पहले देखिए- मौके पर क्या हुआ…. रंग लगाने को लेकर हुई थी कहासुनी SHO हमीर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने शराब की बोतल में पेट्रोल डालकर फेंका था। एक बम मकान में बनी दुकान के शटर के आगे गिरा। दूसरा बम घर के आंगन में गिरा। इससे घर के कुछ हिस्से में आग लग गई। इसमें किसी को चोट नहीं आई। पीड़ित पक्ष की और से इसको लेकर रिपोर्ट दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिन युवकों के साथ विवाद हुआ वो पहले में आपस में दोस्त ही थे। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को पकड़ा है। जबकि 3 नाबालिगों को डिटेन किया है।

Exit mobile version