जोधपुर में रामनवमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा को लेकर अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी क्रम में जोधपुर में लखारा समाज की ओर से अनूठी झांकी तैयार की गई है जो शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। केदारनाथ की झांकी बनाई जोधपुर के पांचवी रोड स्थित समस्त लखारा समाज युवा संगठन की ओर से रामनवमी के मौके पर निकलने वाले शोभा यात्रा में भव्य केदारनाथ की झांकी प्रस्तुत की गई है। जिसमें बाबा केदारनाथ के मंदिर का स्वरूप झांकी के तौर पर सजाया गया है, खास बात यह है कि थर्माकोल और ऑयल पेंट की मदद से इसे तैयार किया गया है। 28 दिनों में बनाई इसे बनाने में करीब 28 दिनों की मेहनत लगी। शोभायात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर सुख समृद्धि की मंगल कामना भी कर रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रैक्टर के अंदर 360 डिग्री में घूमती हुई झांकी हर किसी को आकर्षित कर रही है।