प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी क्रम में जोधपुर में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश की आवाजाही जारी है। जोधपुर में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर सूरज नहीं निकला। सुबह शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। लोगों को मिली राहत वहीं शाम को शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बारिश के दौरान युवा इसका लुत्फ उठाते भी नजर आए। बारिश से तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।