Site icon Raj Daily News

जोधपुर में 28 साल की लड़की लापता:परिजनों को बिना बताए घर से निकली, अभी तक नहीं लगा पता

1749880881 5OsUDe

जोधपुर में 28 साल की युवती के घर से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। लड़की परिजनों को बिना बताए घर से चली गए। इस संबंध में लड़की के भाई ने देवनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में लड़की के भाई ने बताया कि उसकी 28 साल की बहन घर से बिना बताए कहीं चली गई। जो अभी तक वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने की काफी जगह तलाश की। लेकिन लड़की का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक चमनाराम कर रहे हैं।

Exit mobile version